कानपुर में ढोल बजाते हुए अचानक पहुंचे कमिश्नर ऑफिस, पुलिस को दिया धन्यवाद...जानिए क्या है मामला

रामनवमी के दौरान कानपुर पुलिस ने अवैध डीजे संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद जहां डीजे बाजों की आवाज धीमी हुई, वहीं परंपरागत ढोल-नगाड़ों की गूंज फिर से सुनाई देने लगी है. ढोल वालों का कहना है कि डीजे वालों पर कार्रवाई से हमारा बरसों से जो बिज़नेस ठप पड़ा था, वो अब चल पड़ा है.

Advertisement
ढोल बजाते हुए अचानक पहुंचे कमिश्नर ऑफिस ढोल बजाते हुए अचानक पहुंचे कमिश्नर ऑफिस

सिमर चावला

  • कानपुर ,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

कानपुर में गुरुवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. अचानक ढोल की थाप, नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की रौनक के साथ कई ढोल वाले कमिश्नर ऑफिस पहुंच गए. लेकिन ये कोई प्रदर्शन नहीं था बल्कि ये  धन्यवाद यात्रा थी.  

दरअसल, रामनवमी के दौरान कानपुर पुलिस ने अवैध डीजे संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. तय मानकों से अधिक आवाज और हाई कोर्ट की गाइडलाइंस को नजरअंदाज करने वालों पर केस दर्ज हुए. इस कार्रवाई के बाद जहां डीजे बाजों की आवाज धीमी हुई, वहीं परंपरागत ढोल-नगाड़ों की गूंज फिर से सुनाई देने लगी है. अब लोग शादी-ब्याह, जुलूस और आयोजनों में फिर से ढोल वालों को बुलाने लगे हैं. ढोल वालों का कहना है कि डीजे वालों पर कार्रवाई से हमारा बरसों से जो बिज़नेस ठप पड़ा था, वो अब चल पड़ा है. कमिश्नर साहब और पुलिस को धन्यवाद देने आए हैं. 

Advertisement

कानपुर पुलिस ने इस भावनात्मक अभिव्यक्ति को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और कहा कि हमारा मकसद सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं, सांस्कृतिक संरक्षण और जनस्वास्थ्य की रक्षा भी है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement