मंदिर में राम भजन, ढोल-मंजीरा और... Jhansi में मुस्लिम महिलाओं पर चढ़ा रामभक्ति का रंग

अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानि 22 जनवरी को देश के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले झांसी में मुस्लिम समाज की महिलाएं राम आएंगे भजन गाकर खुशियां मनाई.

Advertisement
 मुस्लिम महिलाओं ने गया राम भजन. मुस्लिम महिलाओं ने गया राम भजन.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस भव्य आयोजन को स्पेशल बनाने के लिए कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है. वहीं, झांसी में इसको लेकर मुस्लिम समाज भी पीछे नहीं है. कोतवाली परिसर स्थित राम मंदिर में आयोजित कीर्तन में मुस्लिम महिलाएं भी हिस्सा लेकर राम आएंगे भजन गाकर खुशियां मना रही है.

Advertisement

दरअसल, झांसी के शहर कोतवाली परिसर में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कीर्तन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी पहुंची. उन्होंने इस खुशी को अपनाते हुए राम आएंगे भजन को गाया. इस दौरान किसी महिला ने भजन गाया, तो किसी ने ढोलक और मंजीरा बजाकर खुशी मनाई.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मनाने आए हैं खुशियां

कीर्तन में शामिल होने आई मुस्लिम महिला नसरीन खान ने बताया कि अयोध्या में 'राम जी' पधार रहे हैं, इसलिए हम लोग इस मंदिर पर खुशियां मनाने आए हैं. भजन गाकर हम उनका स्वागत कर रहे हैं. हमलोग मुस्लिम समाज के हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम लोग भेदभाव करें. जब मोदी जी और योगी जी हम लोगों से भेदभाव नहीं करते हैं, तो हम भेदभाव क्यों करें. 

Advertisement
कीर्तन करती महिलाएं.

मोदी जी को तहेदिल से शुक्रिया

वहीं, सोफिया खान ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह है. इसको लेकर हमने रामजी के भजन गाए हैं. अयोध्या में जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है, उस खुशी में सभी बहनें मिलकर भजन गाए हैं. साथ ही ढोल-मंजीरा भी बजाया है. रामजी आ रहे हैं, उसके लिए हम लोग मोदी जी को तहेदिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement