देवरिया: अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले सड़क बनाने में जुटा PWD

देवरिया के फतेहपुर गांव में अखिलेश यादव के पहुंचने से ठीक एक दिन पहले लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है. सवाल उठ रहा है कि इस सड़क का टेंडर हो चुका था इसे कंप्लीट भी हो जाना था. अखिलेश के आने से ठीक एक दिन पहले ही सड़क क्यों बनाई जा रही है.

Advertisement
सड़क बनाने में जुटे मजदूर. सड़क बनाने में जुटे मजदूर.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया के फतेहपुर गांव में अखिलेश यादव के पहुंचने से ठीक एक दिन पहले लोक निर्माण विभाग सड़क को चमकाने में जुट गया है. बैरिया चौराहे से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली पांच सौ मीटर की सड़क का नवीनीकरण आनन-फानन में PWD निर्माण खंड द्वारा कराया गया. आनन-फानन सड़क बनाने की चर्चा जोरों पर है.

हालांकि, इसमें सड़क बना रहे एक कर्मी ने यह दलील दी कि इस सड़क का पहले का ही टेंडर हो चुका है. सड़क बन चुकी है, केवल 500 मीटर की दूरी का निर्माण बचा था, जिसे कराया जा रहा है. दूसरे कर्मी ने साफतौर पर बताया कि अखिलेश यादव आने वाले हैं, इसलिए सुबह से यह सड़क बनाई जा रही है.

Advertisement

सवाल उठ रहा है कि इस सड़क का टेंडर हो चुका था इसे कंप्लीट भी हो जाना था. अखिलेश यादव के आने से ठीक एक दिन पहले ही सड़क क्यों बनाई जा रही है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आने के एक दिन पहले सड़क को चमकाया जा रहा है. 

बता दें कि दो अक्टूबर से इसी रास्ते से होकर फतेहपुर गांव में लगातार अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियां दौड़ रही हैं. मगर, सड़क निमार्ण की ऐसी तस्वीर किसी दिन नहीं दिखाई दी. अब जब 15 अक्टूबर को सड़क बनाने की तस्वीरें सामने आईं तो तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. इस मामले में PWD के एक्सईएन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

बता दें कि फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में कुल 6 लोगों की निर्मम हत्या हुई थी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के देवरिया पहुंचने के कयास लगाया जा रहे थे. अखिलेश 16 अक्टूबर को फतेहपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बधाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement