यूपी के सहारनपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. दो अज्ञात बदमाश चेहरा ढक कर घर में दाखिल हुए और बिस्तर पर लेटे प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए. वहीं, गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
पूरा मामला सहारनपुर के गागलहेड़ी कस्बे का है, जहां बुधवार रात 40 वर्षीय सुरेश राणा नाम के प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के समय सुरेश राणा के बेटे और उनके दोस्त घर पर ही मौजूद थे. गोलीबारी की आवाज सुनकर पत्नी कमरे में पहुंचीं, जहां सुरेश खून से लथपथ हालत में पाए गए. परिवार ने तुरंत सुरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से 5-6 खोखे मिले हैं. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सुरेश राणा को तीन गोलियां लगी हैं. उनकी पत्नी ने हत्या का शक हरियाणा में रहने वाले सुरेश के कुछ पुराने पार्टनर्स और अपने भाइयों पर जताया है.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सुरेश के बेटे ने बताया कि हमलावरों ने घर में घुसते ही सीधे उनके पिता का नाम पूछा और फायरिंग शुरू कर दी. इससे यह साफ है कि हत्या पूर्व नियोजित थी. बदमाश बिना किसी झगड़े के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं, गोलियों की गूंज से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
राहुल कुमार