UP: चेकिंग के दौरान बोरी के अंदर इतने सारे सिक्के देख चकरा गई पुलिस, 2 लाख रुपये नगद भी मिला

यूपी के प्रयागराज में बस की चेकिंग के दौरान बोरी भर सिक्के मिले. सिक्कों के साथ पुलिस को बोरी से 2 लाख रुपये कैश भी मिला. सिक्कों की गिनती में पुलिसवालों का दिमाग चकरा गया.

Advertisement
बस में रखी बोरी से मिले सिक्के बस में रखी बोरी से मिले सिक्के

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

यूपी के प्रयागराज में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब एक बस की चेकिंग के दौरान बोरी भर सिक्के मिले. सिक्कों के साथ पुलिस को बोरी से 2 लाख रुपये कैश भी मिला. सिक्कों की गिनती में पुलिसवालों का दिमाग चकरा गया. तौल करने पर सिक्कों का वजन 30 किलो पाया गया. मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की रोडवेज बस में गांजा लाया जा रहा है. उसके लिए पुलिस ने घेराबंदी की और चेकिंग शुरू की. इस बीच पुलिस ने एक बस को रुकवाया और सवारियों को उतरने के लिए कहा ताकि अच्छे से चेकिंग की जा सके. तभी उनकी नजर एक बोरी पर पड़ी. जब उस बोरी को खोला गया तो उसमें सिक्के भरे हुए थे. उसमें से 2 लाख रुपये नगद भी मिले. 

एक शख्स आया, बोरी रखकर चला गया

पुलिस के अनुसार, यह सिक्के दीपावली पर बनने वाली चांदी के सिक्कों के साथ गलाए जाने के लिए ले जाए जा रहे थे. हिरासत में लिए गए बस में तैनात संविदा कर्मी राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह बस मिर्जापुर से कानपुर के लिए जब बस चलने लगी तो संजय सेठ नाम का एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि इसमें लोहे के नटबोल्ट और वासर हैं. संजय सेठ ने ही बोरी को बस में रखा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी: अचानक मजदूर के खाते में आ गए 2 अरब 21 करोड़ रुपये, इनकम टैक्स का नोटिस मिला तो उड़े घरवालों के होश

संजय सेठ ने बताया था कि कानपुर में एक व्यक्ति मिलेगा उसे बोरी दे देना. जब बस सुबह करीब 11 बजे मेजा रोड पहुंची तो पुलिस को गांजा ले जाने की जानकारी मिली. छापेमारी की गई तो बोरी से बड़ी संख्या में सिक्के और नगदी मिली. 

पुलिस अब संजय सेठ और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. मेजा थाने के प्रभारी राजेश उपाध्याय के मुताबिक, पुलिस जल्द ही आरोपी संजय सेठ को गिरफ्तार कर लेगी. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement