यूपी के प्रयागराज में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय पोते की हत्या कर दी. आरोपी शरण सिंह ने तांत्रिक की सलाह पर यह हत्या की. घटना मंगलवार को हुई जब पीयूष स्कूल के लिए निकला था. पुलिस ने उसी दिन नैनी औद्योगिक क्षेत्र के नाले में एक धड़ बरामद किया, और बुधवार को करेली के सैदपुर कछार इलाके में सिर मिला.
हत्यारोपी शरण सिंह ने पोते के धड़ और सिर को अलग-अलग जगहों पर फेंका था. शरण के बेटे-बेटी की आत्महत्या के बाद तांत्रिक ने कहा था कि पीयूष की जगह उनकी मौत हुई है, इसलिए उसे मार देना चाहिए. फिलहाल, हत्यारोपी को बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा का छात्र पीयूष मंगलवार को लापता हो गया था. जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी मां कामिनी देवी स्कूल गईं और पता चला कि वह उस दिन स्कूल नहीं आया था. उन्होंने करेली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद उसे नाले में एक धड़ मिला. बाद में सिर मिलने के बाद शव की पहचान हो पाई.
तांत्रिक की सलाह पर हत्या
पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शरण सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि 2023 और 2024 में उसके बेटे और बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. इस सदमे में उसने एक तांत्रिक से सलाह ली. तांत्रिक ने कथित तौर पर उसे बताया कि पीयूष की मौत होनी थी, लेकिन उसकी जगह उसके बच्चों की मौत हो गई. तांत्रिक ने शरण को पीयूष की हत्या करने की सलाह दी.
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
पुलिस की जांच के दौरान, एक स्थानीय महिला ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को स्कूटर पर एक गठरी नाले में फेंकते देखा था. उस व्यक्ति का हुलिया शरण सिंह से मेल खाता था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि शरण ने स्वीकार किया है कि उसने ही किशोर की हत्या कर शरीर के टुकड़े कर दिए थे. फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
पंकज श्रीवास्तव