फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट, मौलाना समेत दो लोगों पर FIR

हमीरपुर में एक मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि इनके पोस्ट से इलाके में शांतिभंग की संभावना बन गई थी. लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
इजरायल और हमास के बीच युद्ध की फाइल फोटो. इजरायल और हमास के बीच युद्ध की फाइल फोटो.

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक मौलाना ने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. वीडियो वायरल होते ही मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इस मामले में आरोप लग रहा है कि मौलाना को मस्जिद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस इससे इनकार कर रही है.

दरअसल, मौदहा कस्बे के दो युवकों पर इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि युवकों की इस हरकत से कस्बे की शांति को खतरा पैदा हो गया था.

Advertisement

कोतवाली में तैनात दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मोहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा. आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट की गई.

12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसी प्रकार के मैसेज का प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया. इसकी वजह से कस्बे का धार्मिक-सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की गई. दूसरे पक्ष के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है और शांतिभंग होने की संभावना बन गई.

मामले में मौदहा सीओ ने कही ये बात

पुलिस ने इस मामले में आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) और 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौदहा के सीओ विवेक यादव ने बताया की देश के स्टैंड के खिलाफ इजरायल के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल करने वाले एक मौलाना सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement