UP: तेज रफ्तार डंपर ने सिपाही और उसके दोस्त को कुचला, क्षत विक्षत हालत में मिले शव

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिपाही शिवम बालियान और उसके दोस्त बॉबी चौधरी की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर गोहनिया चौराहे जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हादसे की तस्वीरें बेहद भयावह हैं.

Advertisement
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गोहनिया चौराहे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सिपाही और उसके दोस्त को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए.

मृतक सिपाही की पहचान शिवम बालियान (27) के रूप में हुई है, जो बिजनौर का रहने वाला था और पीलीभीत पुलिस लाइन में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. उसके साथ बाइक पर उसका दोस्त बॉबी चौधरी था, जो जाटों के चौराहा इलाके का निवासी था. दोनों रात करीब 12:30 बजे बाइक से गोहनिया चौराहे जा रहे थे.

Advertisement

टनकपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा 

टनकपुर हाईवे पर पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के शव मौके पर ही चिथड़े-चिथड़े हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हादसे की पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर 

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार डंपर के पिछले टायरों में जा घुसते हैं. चौराहे पर अन्य बाइकें खड़ी थीं और सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी. हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है. पुलिस वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement