यूपी के अलीगढ़ में पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत एक कैदी की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और फिर कैंटर से टकरा गया.
पूरा मामला अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे का है, जहां आज सुबह फिरोजाबाद पुलिस का वाहन सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराया. वाहन में पुलिसकर्मी मुलजिम को लेकर गाजियाबाद जा रहे थे. हादसे के बाद जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला और जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया.
यहां डॉक्टरों ने एक मुलजिम और चार पुलिसकर्मियों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस अब पोस्टमार्टम की कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है. इसके बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.
घटना को लेकर सीओ गभाना संजीव तौमर ने बताया कि फिरोजाबाद से एक सरकारी गाड़ी चिकावटी मोड पर हाइवे होते हुए बुलंदशहर की तरफ जा रही थी. गाड़ी में एक चालक और चार पुलिसकर्मियों के अलावा गुलशन नाम का कैदी भी था. इसी बीच गाड़ी कैंटर में घुस गई, जिसमें एसआई राम सजीवन और पुलिसकर्मी बलवीर सिंह, चालक चंद्रपाल और कैदी की डेथ हो गई है. बाद में इलाज के दौरान एक और पुलिसवाले की मौत हो गई. कुल 5 लोगों की मौत हुई है.
शिवम सारस्वत