UP: लखनऊ के दो इलाकों में मुठभेड़, लूट कांड और फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं. दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 2 बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं तो वहीं दो बदमाश लूट के आरोपी हैं.

Advertisement
लखनऊ में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को लेकर जाते पुलिस के जवान. लखनऊ में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को लेकर जाते पुलिस के जवान.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं. दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 2 बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं तो वहीं दो बदमाश लूट के आरोपी हैं.

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम ने पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग करने के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंका था. लखनऊ के कृष्णानगर की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान इनके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गोमती नगर में भी हुआ एनकाउंटर

वहीं, लखनऊ के गोमती नगर की पुलिस ने लूट की वारदात में आरोपी अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गए हैं.

मुठभेड़ में मारे गए थे बैंक लूट के आरोपी

बता दें कि यूपी पुलिस इस समय अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ सख्ती से निपट रही है. हाल ही में लखनऊ के बैंक रॉबरी के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. यह मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट और गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई थी. ये लखनऊ बैंक लूट केस में आरोपी थे और फरार चल रहे थे.

क्रॉस फायरिंग में मारा गया था बदमाश

दरअसल, लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट के एक आरोपी को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और चिनहट थाने की पुलिस ने घेर लिया था. बदमाश ने गोली चलाई थी, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में बदमाश मारा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement