बांदा से सटे सतना में शुक्रवार को होगी वोटिंग, बॉर्डर पर बैरियर लगाकर पुलिस अलर्ट

शुक्रवार 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कई जिलों में दूसरे फेस की वोटिंग होनी है. जिसे लेकर बांदा पुलिस अलर्ट पर है. एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और डिप्टी एसपी गवेन्द्र पाल गौतम अपनी टीमों के साथ फतेहगंज थाना क्षेत्र और कालिंजर थाना की मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाली सीमाओं पर निरीक्षण करने पहुंचे.

Advertisement
मध्य प्रदेश में वोटिंग को लेकर हाई अलर्ट पर बांदा पुलिस मध्य प्रदेश में वोटिंग को लेकर हाई अलर्ट पर बांदा पुलिस

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

पूरे देश मे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी हैं, उसी क्रम में यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. शुक्रवार 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कई जिलों में वोटिंग होनी है. जिसे लेकर बांदा पुलिस अलर्ट पर है. सतना और बांदा जिले के बॉर्डर कई जगहों को जोड़ते हैं. जिसे लेकर लेकर बांदा पुलिस अलर्ट पर है. अंतरराज्यीय सीमा पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. हर आने जाने पर पैनी नजर रख गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, पुलिस के बड़े अफसर हर चीज पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल जिले से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिले की लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को वोटिंग होगी. एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और डिप्टी एसपी गवेन्द्र पाल गौतम अपनी टीमों के साथ फतेहगंज थाना क्षेत्र और कालिंजर थाना की मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाली सीमाओं पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि हर आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी हो और वीडियो ग्राफी भी कराई जाए. उनके नाम पता और जाने का कारण भी रजिस्टर में नोट किए जाने के निर्देश दिए. 

चुनाव को लेकर हाई अलर्ट पर बांदा पुलिस 

यदि कहीं कोई संदिग्ध मिले तो तत्काल सूचना देने के साथ साथ उस पर आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कानूनी कार्रवाई की जाए. बता दें बांदा जिले से मध्य प्रदेश के सतना, छतरपुर, पन्ना जिले जुड़ते हैं. जहां बांदा पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय बैरियर लगाए गए हैं. चुनाव में गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस लगातार निगरानी और चेकिंग करने में जुटी हुई है. 

Advertisement

शुक्रवार को मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के होने हैं चुनाव

बांदा के SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के सतना में वोटिंग होनी है, हमारे जिले से कुछ थाने सतना जिले से जुड़ते हैं, जिस पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. हर आने जाने वाले लोगो के साथ गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, यदि कोई संदिग्ध मिलेगा उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement