24 मार्च को वाराणसी आ रहे पीएम मोदी, रोपवे के साथ शहर को मिलेंगी ये सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे और क्षेत्र को कई योजनाओं-परियोजनाओं की सौगात देंगे. खास बात है कि पीएम मोदी वारणसी में रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके निर्माण के साथ वाराणसी देश का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी रूद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में अंतरराष्ट्रीय क्षय रोग आधारित तीन दिनों के अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके ठीक बाद संपूर्णानंद संस्कृत विवि के खेल मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी लगभग 1779.66 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसमें सबसे बड़ी सौगात रोपवे की है. वाराणसी पहला ऐसा शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का इस्तेमाल होगा. 

Advertisement

5 घंटे वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार, तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी लगभग 5 घंटे वाराणसी में रहेंगे. सुबह लगभग साढ़े 9 बजे पीएम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिये पुलिस लाइन आएंगे और फिर वहां से सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे. यहां 24-26 मार्च तक चलने वाले विश्व क्षय रोग दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 

सभा स्थल पर ये है तैयारी

इस कार्यक्रम में 10 देशों के स्वास्थ्य मंत्री, देश के विभिन्न राज्यों से स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. यहां शामिल होकर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विवि के खेल मैदान में आयोजित जनसभा के लिए सड़क मार्ग से निकल जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी पूर्वांचल की जनता को 1779.66 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. सभास्थल पर 20-25 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है और तीन जर्मन हैंगर तकनीक वाले पंडाल लगाए गए हैं, जिससे बारिश से भी बचा जा सकेगा. इसके अलावा मंच से आसपास 5 सेव हाउस भी बनाए गए हैं. 

Advertisement

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण

वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 1600 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही लगभग 180 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इनमें  ATC टावर, पुलिस विभाग की इमारतें, स्मार्ट सिटी और कुछ जलकल की परियोजनाओं के भी लोकार्पण शामिल हैं. इसके अलावा पीएम मोदी 644.49 करोड़ रुपयों की लागत वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे शिलान्यास करेंगे. मंडलायुक्त ने साफ किया कि इस दौरान सड़क मार्ग पर किसी तरह का रोडशो नहीं होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement