50वें दौरे पर वाराणसी आएंगे PM मोदी, 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

11 अप्रैल को वाराणसी आ रहे पीएम मोदी 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. ये उनका 50वां दौरा होगा. फिलहाल, पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. पार्टी ने पीएम की जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया है. 

वाराणसी में पीएम मोदी की सिर्फ एक जनसभा है, वो भी शहर के बाहर. वह लगभग तीन घंटा अपने संसदीय क्षेत्र में बिताएंगे. इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. जनता को संबोधित भी करेंगे. 

Advertisement

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 11 अप्रैल को पीएम मोदी का आगमन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा है. कोई सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री रहते हुए 50 बार आया हो यह जानकारी का विषय है. उन्होंने बताया कि मंडल और बूथ लेवल तक का कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हैं.

जहां तक तैयारी की बात है तो मंडल स्तर से लेकर विधानसभा तक की बैठकें कार्यकर्ता कर चुके हैं. गांव-गांव में विधायक, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता, आम लोगों से मिलकर सूचना दे रहे हैं और संपर्क कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए चलना है. 

उन्होंने आगे बताया कि जब कभी पीएम मोदी आते हैं तो कोई न कोई सौगात लेकर आते हैं. इस बार वो 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. संगठन की ओर से जगह-जगह पीएम मोदी के स्वागत के लिए चौराहों को सजाया जा रहा है. झंडा, बैनर, पोस्टर आदि लगाकर पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन होगा. ढोल नगाड़े बजेंगे. 

Advertisement

दिलीप पटेल ने आगे बताया कि 50 हजार से ज्यादा लोग सिर्फ संगठन के होंगे. इसके अलावा काशीवासी आम लोग भी पहुंचेंगे. रोड शो नहीं होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे मेहंदीगंज जनसभा स्थल जाएंगे. वहां जनसभा को संबोधित करने और लाभार्थियों को कार्ड बांटने के बाद वापस एयरपोर्ट लगभग 12:30 बजे पहुंचकर दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement