नोएडा: केंद्रीय विद्यालय में क्लासरूम की छत से गिरा प्लास्टर, छात्र घायल, स्कूल प्रशासन ने साधी चुप्पी

नोएडा सेक्टर-24 के केंद्रीय विद्यालय में क्लासरूम की छत से प्लास्टर गिरने से एक छात्र घायल हो गया. प्लास्टर सीधे बच्चे पर गिरा, जिससे उसका कंधा डिस्लोकेट हो गया. घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन स्कूल प्रशासन ने न तो पुलिस को जानकारी दी और न ही कोई बयान जारी किया है. स्कूल की चुप्पी पर अब सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
छत से प्लास्टर गिरने से एक छात्र घायल. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG) छत से प्लास्टर गिरने से एक छात्र घायल. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

नोएडा के सेक्टर-24 स्थित केंद्रीय विद्यालय से एक बेहद लापरवाही भरी घटना सामने आई है. यहां एक क्लासरूम की छत से अचानक प्लास्टर गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, छत का प्लास्टर सीधे छात्र के ऊपर गिरा, जिससे उसका कंधा डिस्लोकेट हो गया. छात्र को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन इस हादसे को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से चुप्पी बरती जा रही है.

Advertisement

दरअसल, यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन न तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई और न ही स्कूल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जब मीडिया द्वारा थाना सेक्टर-24 पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब उन्हें पता चला है कि एक छात्र घायल हुआ था.

यह भी पढ़ें: नोएडा में BMW का कहर! स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत, पिता-मामा अस्पताल में भर्ती

अभिभावकों में घटना को लेकर नाराजगी

इस पूरी घटना ने स्कूल की इमारत की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह एक सरकारी स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में है और प्रशासन घटना को छुपा रहा है यह निंदनीय है. अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement