Pitbull का कहर... बच्चे को बुरी तरह नोचा, दिल्ली के अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

पिटबुल के हमले में बुरी तरह जख्मी हुए बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली रेेफर किया गया है. उसके शरीर पर गहरे जख्म पिटबुल के काटे जाने के कारण हुए हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

आवारा पिटबुल डॉग ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. उसे बुरी से नोच डाला, जिसके कारण बच्चे मेरठ से दिल्ली रेफर करना पड़ा. गनीमत यह रही कि पिटबुल किसी और को घायल करता उसके पहले ही लोगों ने उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, घायल बच्चे के परिवार वाले बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं.

Advertisement

दरअसल, घटना मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव नरहेड़ा में बुधवार शाम को हुई थी. गांव में रहने वाले शाहिद का 9 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक आवारा पिटबुल कुत्ता वहां पर आ गया और शाहिद के बेटे पर झपट पड़ा. 

मुंह से लेकर जांघ तक काटा

बच्चा कुत्ते से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन पिटबुल ने उसे छोड़ा नहीं. खूंखार कुत्ते ने बच्चे के पेट, मुंह, पैर, हाथ, जांघ को बुरी तरह से नोच डाला. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन परिवार और पड़ोस के लोग बाहर निकले तो उन लोगों ने किसी तरह से पिटबुल के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया. 

बच्चे के शरीर के जख्म.

कमरे में किया गया पिटबुल को बंद

इसके बाद खूंखार पिटबुल को गांव के लोगों ने रस्सी और डंडे की मदद से पकड़ा और फिर एक कमरे में बंद कर दिया,जिससे वह किसी और पर हमला नहीं कर सके. पिता शाहिद अपने बेटे को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर बच्चे की बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया.

Advertisement

बेटे की हालत गंभीर

शाहिद का कहना है कि बेटे की हालत गंभीर है. उसे शरीर पर गहरे जख्म हुए हैं. खून भी बहुत वह गया है. बेटे को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह है पुलिस का कहना

वहीं, इस मामले में सीओ रूपाली राय चौधरी का कहना है कि थाना खरखौदा के ग्राम नरहेड़ा में एक पिटबुल द्वारा एक बच्चे को काटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया. संबंधित विभाग द्वारा मामले में कार्रवाई की गई है. यदि किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement