यूपी के पीलीभीत में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाइवे-730 पर यात्रियों से भरा एक डीसीएम (DCM) पेड़ से टकरा गया. जिसके चलते तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी यात्री मजदूरी करके लखीमपुर अपने घर वापस जा रहे थे.
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-730 का है. जहां यात्रियों से भरा एक डीसीएम (मिनी ट्रक) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया, जिसके चलते डीसीएम में बैठे 3 यात्रियों की जान चली गई. साथ ही 3 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
घायलो में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. डीसीएम में करीब 40 लोग सवार थे. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक घायल ने बताया वो मेरठ की तरफ मजदूरी करके वापस अपने घर लखीमपुर जा रहे थे. तभी डीसीएम के ड्राइवर को आंख लग गई और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई घंटे की मशक्कत करने के बाद डीसीएम को काटकर उसके ड्राइवर की डेड बॉडी बाहर निकाली गई. घटना की सूचना पर पीलीभीत के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल मरीजों का हाल-चाल लेने पहुंचे.
जिलाधिकारी ने बताया आज सुबह तड़के एक डीसीएम पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, स्थिति सामान्य है.
सौरभ पांडे