यूपी के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जमीन बेचने के बहाने 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने कथित तौर पर हवाई अड्डे के पास खेत दिलाने का आश्वासन देकर पीड़ितों से 24 करोड़ रुपये ठग लिए थे. शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि जिस जमीन के नाम पर उनसे पैसा लिया गया था वो टुकड़ा हकीकत में मौजूद ही नहीं था.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अकील खान (32) इस मामले में सेक्टर 63 पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में 16 नामित आरोपियों में से एक है. इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'खान पर जमीन के फर्जी और जाली दस्तावेज तैयार करके करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उसे गुरुवार को भायपुर गांव से गिरफ्तार किया गया.'
पुलिस ने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता गौरव शर्मा ने आरोप लगाया कि खान ने उन्हें और उनके तीन बिजनेस पार्टनर गोपेश रोहतगी, यतीश अग्रवाल और शिल्पी अग्रवाल को संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराकर 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुद को जेवर में राजनीतिक ताकत रखने वाले परिवारों से संबंधित होने का दावा किया और कहा कि उनके पास निर्माणाधीन हवाई अड्डे के पास कृषि भूमि है.
शिकायतकर्ता गौरव शर्मा ने कहा, 'भुगतान के बदले में, संदिग्धों ने हमें राजस्व दस्तावेज दिए, जब हमने उनसे राजस्व रिकॉर्ड में खरीदी गई भूमि के हस्तांतरण दस्तावेजों की एक प्रति मांगी, तो उन्होंने बहाना बनाना शुरू कर दिया. बाद में पता चला कि जो दस्तावेज दिए गए थे वो नकली थे.'
उन्होंने दावा किया कि जब शिकायतकर्ताओं ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी, आपराधिक साजिश और आपराधिक धमकी समेत अन्य आरोपों में 16 आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 63 पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
aajtak.in