हमीरपुर में दो डंपर ट्रकों की भीषण टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नेशनल हाईवे-34 पर गुरुवार सुबह दो डंपर ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा कुंडौरा गांव के पास हुआ. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • हमीरपुर,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

यूपी के हमीरपुर में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे-34 पर दो डंपर ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भरुवा सुमेरपुर थानाध्यक्ष (SHO) अनूप सिंह ने बताया कि हादसा सुबह के समय उस वक्त हुआ, जब तेज गति से आ रहे दो डंपर ट्रक जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर BR28GB0726 और UP93CT2409 हैं  कुंडौरा गांव के पास आमने-सामने से टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement

ट्रक में सवार चालक पवन (30)  सहचालक राजू (32) दोनों सफ़ीपुर गांव जिला बाराबंकी के रहने वाले थे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस के जरिए तत्काल हमीरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान पवन ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सहचालक राजू का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

SHO अनूप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों डंपर ट्रकों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ.

इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसे को देखते हुए सड़क पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की, जिससे जाम की स्थिति न बने. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य कराया.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement