यूपी के मथुरा में मांट थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के जाबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार से करीब डेढ़ करोड़ रुपये और 450 ग्राम सोना बरामद हुआ. इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के चलते इनकम टैक्स विभाग की टीम को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. टीम को रुपये गिनने में करीब दो घंटे लग गए. फिलहाल कार सवार मथुरा के दीपक खंडेलवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.