अयोध्या में बने भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला विरामजमान हुए तो प्रभु राम की तरह जीवन में मर्यादा का पाठ दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश हुई. लेकिन दूसरी तरफ लखनऊ में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बजाए जा रहे एक गाने ने हर मर्यादा को तार-तार कर दिया.
लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही तिराहे पर सोमवार शाम राम भक्ति के नाम पर एक ऐसा गीत बज रहा था जो ना सिर्फ अपमानजनक था बल्कि जिसने भी सुना वो शर्मसार हो गया. देशद्रोहियों को टारगेट कर बजाए जा रहे हैं इस गीत के शब्दों को सुनकर हर कोई हैरान था लेकिन हुड़दंगियों से कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था.
हजरतगंज चौराहे से पहले नरही तीराहे पर ट्रैफिक रुकने के दौरान यह अश्लील और गाली से भरा गाना बजाया जा रहा था. उस दौरान तमाम महिलाएं भी उस सड़क पर मौजूद थीं. वहां लाल बत्ती होने की वजह से कई महिलाओं को उस अपमानजनक गीत को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सोशल मीडिया पर इस गाने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ तो लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस से इस पर कार्रवाई की मांग की. हुई, लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की तो लखनऊ पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
हालांकि अभी तक पुलिस न तो आयोजक को ही गिरफ्तार कर पाई और न ही इस इस पर थिरकने वाले किसी शख्स को दबोच पाई है.
संतोष शर्मा