UP: 'बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती...' गाने पर राजस्वकर्मियों ने महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके, Video Viral

प्रतापगढ़ में तहसीलदार के विदाई पार्टी में अश्लील डांस का आयोजन किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement
 तहसीलदार के विदाई समारोह में हुआ अश्लील डांस तहसीलदार के विदाई समारोह में हुआ अश्लील डांस

सुनील कुमार यादव

  • प्रतापगढ़ ,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि तहसीलदार के विदाई समारोह में इस डांस का आयोजन किया गया था. तहसीलदार की विदाई पार्टी में शामिल राजस्वकर्मियों और अन्य अफसरों ने महिला डांसर के साथ अश्लील गानों पर ठुमके लगाए, जिसे लेकर अब जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर की रात आयोजित हुए इस विदाई समारोह में एसडीएम नैन्सी सिंह, सीओ रामसूरत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. शाम तक समारोह शालीन ढंग से चला, जिसमें तहसीलदार धीरेंद्र सिंह को उपहार देकर विदाई दी गई. लेकिन रात में कुछ राजस्वकर्मियों ने कार्यक्रम को अश्लील बना दिया. उन्होंने स्टेज पर महिला डांसर बुलाकर 'बड़ी जालीदार बा तोहार कुर्ती' जैसे गानों पर डांस करना शुरू कर दिया.  इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए.

तहसीलदार की विदाई पार्टी में हुआ अश्लील डांस 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और जिससे प्रशासन की किरकिरी हो रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के विदाई समारोह में लेखपाल और राजस्वकर्मी, तहसीलदार के सम्मान में जमकर नाचे. 

Advertisement

जिला प्रशासन ने दिए जांच के आदेश 

लालगंज तहसील परिसर में हुए इस घटनाक्रम के बाद से जिलेभर में चर्चा तेज हो गई है और प्रशासनिक अधिकारियों के इस कृत्य की कड़ी आलोचना हो रही है. इनके साथ रंगारंग फिल्मी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement