मथुरा से दिवाली पर प्रतिबंधित कछुओं को बेचने नोएडा आई थीं मां-बेटी, 14 कछुए के साथ पुलिस ने पकड़ा

नोएडा में थाना फेस-1 पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 कछुओं के साथ मां- बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन कछुओं को दीवाली के मौके पर ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

नोएडा में थाना फेस-1 पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम ने दुर्लभ प्रजाति के प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं 14 दुर्लभ कछुओं के साथ पकड़ी गईं, जो मथुरा से लाकर नोएडा में दीवाली के मौके पर बेचने की योजना बना रही थीं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित हैं. इस प्रजाति का शिकार करना, बेचना पूरी तरह अवैध है. भारतीय धार्मिक मान्यताओं में भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का विशेष महत्व है और यही कारण है कि दीवाली के आसपास कछुओं की मांग बढ़ जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी के आरोप में पंजाब की पूर्व विधायक अरेस्ट, पुलिसकर्मी को की थी गाड़ी से रौंदने की कोशिश

कई लोग मानते हैं कि घर में कछुआ रखने से लक्ष्मी का वास होता है. इस मान्यता का फायदा उठाकर तस्कर कछुओं को ऊंचे दामों पर बेचते हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं कछुओं को मांस के लिए भी बेचने की योजना बना रही थीं. 

पकड़ी गई महिलाएं मां-बेटी हैं. महिला के पति का निधन हो चुका है. ये दोनों मथुरा से कछुए लाकर नोएडा के सेक्टर-10 और आस-पास के क्षेत्रों में बेचने का काम करती थीं. वन विभाग के अधिकारी शनि गौतम ने जानकारी दी कि यह एक गंभीर अपराध है और इन कछुओं को बरामद करने के बाद उन्हें उपचार दिया जाएगा. फिर गंगनहर में छोड़ा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement