नोएडा में तेज रफ्तार XUV का कहर, मंदिर और वाहनों को मारी टक्कर, मूर्तियां हुईं खंडित

नोएडा के सेक्टर-28 में तेज रफ्तार XUV कार ने शनि मंदिर और दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में मंदिर को नुकसान पहुंचा और मूर्तियां खंडित हो गईं. ई-रिक्शा चालक समेत कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से वाहनों को हटवाया और स्थिति को सामान्य किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

Advertisement
नोएडा में तेज रफ्तार का कहर (Photo: Screengrab) नोएडा में तेज रफ्तार का कहर (Photo: Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने कहर मचाया है. मामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-28 स्थित डीपीएस स्कूल के पास का है, जहां एक बेकाबू XUV 500 कार ने पहले एक ई-रिक्शा और एक कार को टक्कर मारी और फिर सीधे शनि मंदिर में जा घुसी.

इस हादसे में मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है और वहां स्थापित मूर्तियां खंडित हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी. टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा और दूसरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement

तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर

हादसे में तीन से चार लोग घायल हुए हैं. ई-रिक्शा चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद थाना सेक्टर-20 की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया.

ई-रिक्शा समेत कई गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त

नोएडा पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर DL8CAP9631 अनियंत्रित होकर शनि मंदिर के पास खड़ी ई-रिक्शा (UP16GT2373) और एक अन्य गाड़ी (UP16BJ9685) से टकरा गई. पुलिस के अनुसार स्थानीय बल मौके पर तैनात है, शांति व्यवस्था कायम है और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement