नोएडा: ऑनलाइन ऑर्डर किया सैंडविच, खाते टाइम अंदर से निकला प्लास्टिक ग्लव्स, फोटो वायरल

नोएडा के एक ग्राहक का दावा है कि उसने जो सैंडविच ऑनलाइन ऑर्डर की थी, उसके बीच ब्रेड स्लाइस में सब्जियों और अन्य सामग्री के साथ एक डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक ग्लव्स रखा हुआ था. ग्राहक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें साझा कीं है.

Advertisement
सैंडविच में मिला प्लास्टिक ग्लव्स (Photo: ITG) सैंडविच में मिला प्लास्टिक ग्लव्स (Photo: ITG)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

नोएडा में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से ऑर्डर किए सैंडविच में प्लास्टिक ग्लव्स मिला. एक ग्राहक ने सेक्टर 45 के एक आउटलेट से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से सैंडविच ऑर्डर किया था. ग्राहक ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसे सैंडविच के बीच में सब्जियों और अन्य सामग्री के साथ एक डिस्पोजेबल प्लास्टिक ग्लव्स मिला. इस घटना को लेकर ग्राहक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें साझा करते हुए स्वच्छता पर सवाल उठाया है. 

Advertisement

ऑर्डर किए थे दो तरह के सैंडविच

जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने दो अलग-अलग तरह के सैंडविच ऑर्डर किए थे. इनमें से एक ब्रोकली, कॉर्न और बेसिल पेस्टो सैंडविच था, जबकि दूसरा स्मोक्ड कॉटेज चीज़ और पेपर सैंडविच था. ग्राहक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उसने सैंडविच ऑर्डर किया था और उसमें से ग्लव्स निकला है. यह एक गंभीर मामला है, जिसकी जांच होनी चाहिए. इस घटना ने फूड आउटलेट्स की लापरवाही को उजागर किया है. 

ऐप ने दिया जवाब

यह मामला सामने आने के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई. ऐप की सपोर्ट टीम ने ग्राहक को जवाब देते हुए कहा कि वे इस शिकायत से बेहद हैरान हैं. 

उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही इस मामले को रेस्टोरेंट पार्टनर के साथ उठाकर आगे की कार्रवाई करेंगे. इस घटना ने लोगों को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते समय अधिक सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement