यूपी के इन शहरों में दो दिन नहीं मिलेगी शराब, 48 घंटे तक रहेगा Dry Day

उत्तर प्रदेश के नोएडा, मेरठ और मथुरा समेत कई शहरों में आज शाम से दो दिन तक शराब नहीं मिलेगी. इन शहरों में दो दिनों के लिए ड्राई डे घोषित किया गया है. इस दौरान शराब की सभी दुकानें और बीयर बार बंद रहेंगे.

Advertisement
यूपी के कई शहरों में दो दिन तक शराब नहीं मिलेगी (फाइल फोटो) यूपी के कई शहरों में दो दिन तक शराब नहीं मिलेगी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार आज शाम को थम जाएगा. इस चरण में पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें गौतमबुद्ध नगर और मेरठ भी शामिल हैं. इसको लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और मथुरा समेत इन शहरों में आज शाम से 48 घंटों तक शराब नहीं मिलेगी. इस दौरान सभी बीयर बार और मॉडल शॉप बंद रहेंगे.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा और नियमों के अनुपालन में उल्लंघन करने वालों को जुर्माना या जेल समेत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.  

48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए श्रीवास्तव ने बताया, "नियमों के अनुसार, शराब की दुकानें चुनाव से 48 घंटे पहले बंद हो जानी चाहिए. यहां सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार (24 अप्रैल) शाम छह बजे से वोटिंग खत्म होने तक यानी 26 अप्रैल शाम छह बजे तक बंद रहेंगी. 

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में शराब बिक्री की निगरानी

अधिकारी ने कहा, "आबकारी अधिकारी चुनाव के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की बिक्री की लगातार निगरानी कर रहे हैं और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अनियमितताओं की सभी शिकायतों का निरीक्षण कर रहे हैं." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि शराब दुकानों की बंद की अवधि के दौरान, कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया तो उसे उत्पाद शुल्क कानूनों के अनुसार जुर्माना या जेल की सजा सहित सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. 

मेरठ, बागपत समेत आठ सीटों पर वोटिंग 

बता दें कि दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सुरक्षित), अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों पर 91 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement