नोएडा में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया, सभी लोग सुरक्षित

नोएडा के थाना सेक्टर 113 इलाके के सर्फाबाद में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. आग 4th फ्लोर पर एक फ्लैट में लगी, जिसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी की जान जाने या घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
सर्फाबाद में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग (Photo: Screengrab) सर्फाबाद में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग (Photo: Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 113 इलाके के सर्फाबाद में सोमवार को एक पांच मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई. आग इमारत के 4th फ्लोर पर बने एक फ्लैट में लगी. देखते ही देखते धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. दमकलकर्मी सीढ़ियों और पाइप की मदद से ऊपरी मंजिल तक पहुंचे और आग बुझाने का काम किया. 

Advertisement

चौथे फ्लोर पर बने एक फ्लैट में लगी भीषण आग

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कई लोग इमारत में मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया. दमकल विभाग ने आसपास के लोगों से अपील की है कि आग लगने की घटनाओं में तुरंत सूचना दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. बात दें, फायर विभाग की टीम ने चार फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. 

दमकल विभाग आग पर काबू पाया

इस घटना पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सर्फाबाद गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर फाइटर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. समय पर कार्रवाई होने के कारण आग आसपास के फ्लैट तक नहीं फैल पाई. आग एक बंद फ्लैट में लगी थी, जिसमें कुछ विद्यार्थी रहते थे. सबसे पहले इनवर्टर की बैटरी में आग लगी और फिर धीरे-धीरे फैल गई. इस घटना में किसी की जान जाने या घायल होने की खबर नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement