मुरादाबाद के थाना भोजपुर इलाके में दो महीने पहले हुई 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या इसलिए की गई थी क्योंकि उसने अपने चाचा को ताई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
यह घटना थाना भोजपुर इलाके के सिदलऊ नजरपुर मिल्क गांव में हुई थी. 8 साल के बच्चे रजा 2 माह पहले स्कूल से आने के बाद पास के आईदान में एक स्पोर्ट्स इवेंट देखने गया था. फिर वहां से वापस नहीं लौटा था. कुछ दिन बाद घर से कुछ दूरी पर उसकी लाश मिली थी.
चाचा ने की थी 8 साल के भतीजे की हत्या
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 8 साल के रज़ा का मर्डर उसके सगे चाचा ने किया था. क्योंकि उसने चाचा को ताई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस राज का भंड़ाफोड़ न हो जाए. इसलिए चाचा ने अपने भतीजे का मर्डर कर दिया था और लाश को झाड़ियों में फेंकर फरार हो गया था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बनियान से गला दबाकर मासूम की हत्या की थी. जब परिजन बच्चे को ढूंढ रहे थे तो उसने अपने भतीजे को ढूंढने का नाटक भी किया था. बच्चे की डेड बॉडी मिलने के बाद उससे लिपट-लिपटकर रोया भी था. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
जगत गौतम