नेपाली युवक ने भारतीय पुलिस अधिकारी कॉलर खींचा, मारने की कोशिश, इंडो-नेपाल सीमा पर बवाल, Video Viral

महराजगंज में इंडो नेपाल बॉर्डर के पास सड़क हादसे के बाद नेपाली युवक भारतीय सीमा में घुस आए और हंगामा करने लगे. आरोप है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी का कॉलर खींचा और वाहन में आग लगाने की कोशिश की. यूपी पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाली और आरोपी युवकों को थाने ले गई. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.

Advertisement
नेपाली युवक ने भारतीय पुलिस अधिकारी से की बदसलूकी (Photo: Screengrab) नेपाली युवक ने भारतीय पुलिस अधिकारी से की बदसलूकी (Photo: Screengrab)

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में इंडो नेपाल सीमा के पास तब तनाव की स्थिति बन गई जब सड़क हादसे के बाद कुछ नेपाली युवक भारतीय सीमा में घुसकर हंगामा करने लगे. मामला नौतनवां थाना क्षेत्र के बाबू पैसिया चौराहे के पास का है. यहां सड़क दुर्घटना में नेपाल के अभिषेक यादव नामक युवक की मौत हो गई थी. घटना की खबर मिलते ही करीब डेढ़ दर्जन नेपाली युवक मौके पर पहुंच गए और माहौल बिगाड़ने लगे.

Advertisement

आरोप है कि गुस्साए युवकों ने एक भारतीय वाहन में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन मौजूद नेपाली युवक पुलिस कर्मियों से भी उलझने लगे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़कर खींच रहे हैं और धक्का मुक्की कर रहे हैं. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंडो नेपाल सीमा पास तब तनाव

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित युवकों को काबू किया और उन्हें बाइक से थाने ले जाया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव की कोशिश भी की, लेकिन भीड़ लगातार आक्रामक होती गई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को सख्त रुख अपनाना पड़ा.

Advertisement

पुलिस अधिकारी से बदसलूकी

नौतनवां थाना प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पुलिस टीम ने शुरुआत से ही युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती रही. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है. यह घटना भारत नेपाल सीमा पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा की संवेदनशीलता को एक बार फिर सामने लाती है. पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement