UP: मुजफ्फरनगर के दूधली गांव में आफत बनी बारिश, घरों में घुसा पानी, ग्रामीण बोले- हमारी कोई नहीं सुनता

मुजफ्फरनगर के दूधली गांव में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीणों की ज़िंदगी बेहाल हो गई है. जल निकासी की व्यवस्था न होने से घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement
तेज बारिश के चलते घरों में भरा पानी तेज बारिश के चलते घरों में भरा पानी

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिले के चरथावल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला दूधली गांव इस बारिश से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में घुस गया है.

ग्रामीण अपने घरों से पानी निकालने के लिए बर्तन और बाल्टी से प्रयास कर रहे हैं. कई घरों का सामान भीग चुका है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी पहले भी प्रशासन को दी गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया.

Advertisement

तेज बारिश के चलते घरों में भरा पानी

ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि गांव की जमीन नीची है और निकासी की व्यवस्था नहीं है. कई बार डीएम से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आज फिर प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने गया है.

ग्रामीणों ने की जल निकासी की मांग 

वहीं रामभूल सिंह पुंडीर ने कहा कि तालाब की खुदाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति और भी गंभीर हो गई है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था जल्द की जाए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement