पहली पत्नी के पास ज्यादा वक्त गुजारता था पति… गुस्से से भरी दूसरी पत्नी ने सोते समय गला दबाकर ले ली जान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की दो शादियां हुईं. एक पत्नी साथ रहती थी, तो दूसरी पैतृक गांव में. पति पहली पत्नी पर ज्यादा ध्यान देता था, यह बात दूसरी को पसंद नहीं आई. दूसरी ने बेरुखी से आहत होकर सोते समय पति का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरी पत्नी ने पुलिस के सामने पूछताछ में ये पूरी कहानी बयां की है.

Advertisement
पहली पत्नी के पास ज्यादा समय बिताता था पति. (Photo: Representational) पहली पत्नी के पास ज्यादा समय बिताता था पति. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मुज़फ्फरनगर,
  • 31 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ऐसी कहानी सामने आई है, जो हैरान कर देगी. यहां एक महिला ने अपने पति की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की और महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी. महिला का कहना था कि उसका पति उसका ध्यान नहीं रखता था, वह पहली पत्नी को ज्यादा अहमियत देता था, जो गांव में रहती है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरनगर के टांडा मजरा गांव से जुड़ा है. यहां रहने वाले 40 वर्षीय संजय कुमार की दो शादियां हुई हैं. संजय की पहली पत्नी पैतृक गांव में रहती है. वहीं दूसरी पत्नी 30 वर्षीय कविता संजय के साथ रहती थी. संजय ने साल 2000 में कविता से शादी की थी.

कविता ने 29 अगस्त की रात अपने पति संजय की गला दबाकर हत्या कर दी. संजय के पिता भोपाल सिंह ने इस घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, इसमें कहा गया कि बहू ने उनके बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने कविता को कस्टडी में लेकर पूछताछ की.

यह भी पढ़ें: दो पत्नियां, चार बच्चे और 6 गर्लफ्रेंड... सबके खर्चे उठाने के लिए नेता से ठग बना अजीत, ऐसे खुली पोल

Advertisement

कविता ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति लगातार अपनी पहली पत्नी को ज्यादा महत्व देता था, जबकि उसकी ओर ध्यान नहीं देता था. पति उसे नजरअंदाज करता था. पहली पत्नी के पास ज्यादा समय बिताता था. इसी बेरुखी से आहत होकर पति की हत्या कर दी.
 
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) दिनेश चंद भागेल ने कहा कि आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जा रही है.

Read more!
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement