मुजफ्फरनगर: 16 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में टीचर गिरफ्तार, स्कूल सील

मुजफ्फरनगर जिले में 16 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, स्कूल को सील कर दिया गया है और आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 16 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि फिलहाल, स्कूल को सील कर दिया गया है और आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. ये घटना स्कूल के अंदर हुई थी. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के शिक्षा विभाग ने "अनियमितताओं" के कारण बुढ़ाना थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल को सील किया है. क्योंकि, इस स्कूल को कक्षा 8 तक के छात्रों को दाखिला देने की अनुमति थी, लेकिन वह कक्षा 9 और 10 भी चला रहा था. 

Advertisement

यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक शहजाद (35) को बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 351 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. बुढ़ाना सर्कल अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी है. 

पीड़िता ने बताया कि बुधवार सुबह टीचर शहजाद ने उसे फोन कर टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) लेने के बहाने स्कूल बुलाया था. इसी दौरान उसने कमरे में गलत हरकत करनी शुरू कर दी. विरोध पर जोर-जबरदस्ती करने लगा. किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में भीड़ स्कूल के बाहर पहुंच गई और लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामला शांत कराया. 

Advertisement

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी स्कूल प्रबंधन पर छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं. फिलहाल, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को "अनियमितताओं" के कारण सील किया गया है और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement