मुजफ्फरनगर: 20 साल पुरानी रंजिश में दो भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या, इंस्टाग्राम पर लिखा- बदला पूरा हुआ

मृतक व्यक्ति 20 साल पूर्व हत्यारे भाइयों की मां को गांव से लेकर चला गया था. तभी से ये दोनों भाई बदले की आग में जल रहे थे. बीते दिन मौका पाते ही उन्होंने उक्त व्यक्ति पर हमला बोल दिया. फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात है.

Advertisement
मुजफ्फरनगर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या मुजफ्फरनगर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. हत्यारे भाइयों ने वारदात को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर बाकायदा बदला लेने का पोस्ट भी किया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति 20 साल पूर्व हत्यारे भाइयों की मां को गांव से लेकर चला गया था. तभी से ये दोनों भाई बदले की आग में जल रहे थे. बीते दिन मौका पाते ही उन्होंने उक्त व्यक्ति पर हमला बोल दिया. फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है. 

घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस

पूरी घटना मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र स्थित टांडा मांजरा गांव की है, जहां सोमवार को एक 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह की गांव के ही दो सगे भाई विक्की और निखिल ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे भाई घटना को अंजाम देकर बेखौफ मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आलाधिकारियों ने भी चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक रविंद्र सिंह 20 साल पूर्व हत्यारों की मां को गांव से लेकर चला गया था. हालांकि, कुछ दिनों बाद वह घर वापस लौट आई थी. लेकिन दोनों भाई रविंद्र से बदला लेने के लिए तड़प रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम देकर इंस्टाग्राम पर बदला लेने की पोस्ट जारी की है. 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है. आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी आदि लोग मौके पर पहुंच गए थे. बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. FIR दर्ज कर ली गई है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement