UP: ममेरी और फुफेरी बहनों ने आपस में की शादी, पुलिस सुरक्षा में पति-पत्नी की तरह रहने लगीं साथ

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ममेरी और फुफेरी बहन के शादी कर साथ रहने का अनोखा मामला सामने आया. परिवार के विरोध और धमकियों के बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब दोनों पुलिस सुरक्षा में लिविंग रिलेशनशिप में रह रही हैं.

Advertisement
ममेरी और फुफेरी बहनों की शादी (Photo: Screengrab) ममेरी और फुफेरी बहनों की शादी (Photo: Screengrab)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया. तितावी थाना क्षेत्र की निकिता और सिखेड़ा थाना क्षेत्र की उसकी फुफेरी बहन दीपांशी डेढ़ साल से रिश्ते में थीं. परिवार के विरोध के बावजूद दोनों का रिश्ता चलता रहा. 26 फरवरी को निकिता, दीपांशी के साथ घर से भाग गई और गाजियाबाद में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने लगी.

Advertisement

निकिता के पिता ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने खोजबीन कर दोनों से संपर्क किया. गुरुवार को जब दोनों थाने पहुंचीं तो निकिता ने दुल्हन की तरह सिंदूर लगाया हुआ था और दीपांशी पैंट-शर्ट में थीं.

ममेरी और फुफेरी बहनों की शादी

थाने में दिए बयान में निकिता ने कहा कि उसने छह दिन पहले दीपांशी से शादी की है और वह खुश है. परिवार से जान का खतरा होने का दावा करते हुए उसने कहा कि वो दोनों साथ रहना चाहती हैं. दीपांशी ने भी कहा कि उसका इंटरेस्ट लड़कों में नहीं है और वह निकिता को समझती है.

दोनों ने जताया परिवार से जान का खतरा

पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद दोनों को सुरक्षा में दीपांशी के घर भेज दिया. अब ये दोनों पहले ममेरी फुफेरी बहन थीं और अब पति-पत्नी की तरह लिविंग रिलेशनशिप में रह रही हैं. इस घटना के बाद से दोनों के परिवार है और परेशान हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement