Sambhal: गैंग बनाकर फर्जी वोट डालने का आरोप, पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं को थाने बुलाकर दी ये चेतावनी

लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. सीओ ने पिछले चुनावों में फर्जी वोटिंग के मुकदमों में नामजद महिलाओं को थाने बुलाकर कड़ी चतावनी दी है.

Advertisement
संभल पुलिस संभल पुलिस

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

यूपी के संभल जिले में 7 मई को होने वाले मतदान के दौरान महिलाओं की फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने पिछले चुनावों में फर्जी वोटिंग के मुकदमों में नामजद महिलाओं को थाने बुलाकर कड़ी चतावनी दी है. पिछले चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग करने के आरोप में मुकदमों में नामजद आधा दर्जन बुर्के वाली महिलाओं को थाने बुलाकर सीओ ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार फर्जी वोटिंग करते हुए पकड़ी गई तो गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी. किसी भी हाल में एक भी फर्जी वोट पड़ने नहीं दिया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, 7 मई को तीसरे चरण में संभल लोकसभा सीट पर मतदान होना है. चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही संभल पुलिस ने मतदान वाले दिन बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. यही कारण है कि पिछले चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटिंग करने के आरोप में मुकदमों में नामजद महिलाएं एक बार फिर संभल पुलिस की रडार पर आ गई हैं. मतदान से पहले ही उन महिलाओं पर संभल पुलिस की अब पैनी नजर है. 

संभल सदर कोतवाली पुलिस ने पिछले चुनाव के दर्ज मुकदमे में नामजद आधा दर्जन महिलाओं को थाने बुलाकर फर्जी वोटिंग ना करने की नसीहत दी है. सीओ अनुज चौधरी ने थाने में ही मुस्लिम महिलाओं को सामने बैठाकर दो टूक कड़ी चेतावनी भी दी. 

Advertisement

सीओ ने महिलाओं से कहा कि आप लोगों के द्वारा पिछले चुनाव के दौरान जिन प्रत्याशियों के लिए फर्जी वोट डाला गया था, आज वह प्रत्याशी आपको पूछने वाले नहीं है और आप लोग मुकदमेबाजी में भी अपना पैसा ही खर्च कर रहे हैं तो आप लोग उनके लिए रिस्क लेकर क्यों फर्जी वोट डाल रहे हैं. इस बार आपको बिल्कुल साफ-साफ बताया जा रहा है कि अगर आप लोगों के द्वारा फर्जी वोटिंग का काम दोबारा किया गया तो इस बार हम लोग बेहद सख्त कार्रवाई करेंगे और आप लोगों के द्वारा गैंग बनाकर फर्जी वोटिंग करने की वजह से आपके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी. क्योंकि इस बार संभल पुलिस का संकल्प है कि हम एक भी फर्जी वोट नहीं पड़ने देंगे. 

सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि 7 तारीख को मतदान है तो आप लोग अपना वोट डालिए, हम लोग उसके लिए कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन इस बार कोई भी फर्जी वोट डालकर ऐसे नहीं छूटेगा. 
 
सीओ का कहना है कि संभल में पिछले चुनाव में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें काफी लोग नामजद किए गए थे. 19 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इन लोगों के पास से वोटिंग वाले दिन आधार कार्ड, मोबाइल फोन और फर्जी आईडी मिली थी. जगरूकता और चेतावनी देने के लिए लिहाज से इन लोगों को थाने बुलाया गया था. इन लोगों को स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि अगर आप लोग इस बार भी फर्जी वोटिंग करेंगे तो फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement