Aligarh: 'रूबी आसिफ खान तू बड़ी राम भक्त बनती है, 72 घंटे में तुझे परिवार समेत मार देंगे'

रूबी ने बताया कि जब वो सुबह उठीं तो बाहर वाले कमरे में एक कागज पड़ा था. जिस पर लिखा था कि 'रूबी आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे'. इस घटना के बाद जब उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक शख्स रात में उनके दरवाजे के नीचे से कागज डालता हुआ दिखाई दिया.

Advertisement
रूबी आसिफ खान को मिली जान से मारने की धमकी रूबी आसिफ खान को मिली जान से मारने की धमकी

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़ ,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली रूबी आसिफ खान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. रूबी ने बताया कि जब वो सुबह उठीं तो बाहर वाले कमरे में एक कागज पड़ा था. जिस पर लिखा था कि 'रूबी आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे'. 

Advertisement

इस घटना के बाद जब उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक आरोपी रात में उनके घर के दरवाजे के नीचे से कागज डालता हुआ दिखाई दिया. इस घटना के बाद रूबी ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

'बड़ी राम भक्त बनती है, 72 घंटे में जान से मार देंगे...', अलीगढ़ की रूबी खान को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
 

रूबी आसिफ खान को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें, रूबी आसिफ खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की है और वह 22 जनवरी तक राम की पूजा करती रहेंगी. इससे पहले भी रूबी आसिफ खान गणेश और दुर्गा प्रतिमा घर में स्थापित कर चुकी हैं. जिसके बाद से वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. 

Advertisement

रूबी के पति आसिफ खान ने बताया कि वो सुबह उठकर अखबार लेने जाते हैं. बाहर वाले कमरे में एक पोस्टर पड़ा हुआ था. उस पोस्टर पर लिखा हुआ था कि रूबी आसिफ खान बहुत बड़ी राम भक्त बनती है, तुझे तेरे परिवार के साथ 72 घंटे में जान से मार देंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि  इससे पहले भी कई घटनाएं उनके साथ हो चुकी हैं. रूबी पर गोली भी चल चुकी है और बेटी के पेट में भी एक गोली लग चुकी है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. जहां रूबी आसिफ खान नाम की महिला को धमकी भरा पत्र मिला. तहरीर पर अभीयोग पंजीकृत कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement