Aligarh: मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, बच्चों ने किया ये काम

अलीगढ़ से 55 साल के शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया गांव की रहने वाली एक महिला से मृतक के अवैध संबंध थे. महिला के बच्चों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद बच्चों ने शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्यों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि हत्या को अवैध संबंध के चलते अंजाम दिया गया. इस वारदात में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.   

Advertisement

यह घटना विजयगढ़ थाना इलाके के एक गांव की है, बताया जा रहा है कि महिला के बच्चों ने उसे अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इससे गुस्साए महिला के बच्चों ने अपनी मां के 55 साल के प्रेमी राम खिलाड़ी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने लाश को महिला के घर से बरामद किया.  

अवैध संबंधो के चलते शख्स की पीट-पीटकर हत्या

अन्य आरोपियों को भी जल्द करेंगे गिरफ्तार- पुलिस

जानकारी के मुताबिक प्रेम संबंधों के चलते दोनों के बीच पैसों का लेनदेन भी होता था. मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

वहीं, इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए डीएसपी बरला सर्किल सर्जना सिंह ने बताया विजयगढ़ थाना इलाके से एक हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के एक महिला से अवैध संबंध थे. महिला के बच्चों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद गुस्से में आकर महिला के बच्चों ने अपनी मां के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement