मुरादाबाद के कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी को मुस्लिमों ने मंच पर पहनाई टोपी, विपक्ष ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें से एक सीट मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा भी आती है. इस कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को जांच के दौरान पांच पर्चे निरस्त कर दिए गए और अब सपा, भाजपा, बसपा सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें से एक सीट मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा भी आती है. इस कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को जांच के दौरान पांच पर्चे निरस्त कर दिए गए और अब सपा, भाजपा, बसपा सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी और इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.

Advertisement

ऐसे में कुंदरकी में चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में देखा गया कि बीजेपी प्रत्याशी को मंच पर मुस्लिमों के बीच सफेद रंग की टोपी पहनाई और उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए टोपी को स्वीकार कर लिया. प्रत्याशी का ऐसा करना अब चर्चा का विषय बन गया है. कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिमों ने मंच पर टोपी पहनाई. मंच पर बीजेपी प्रत्याशी को सऊदी अरब वाला रुमाल और टोपी पहनाई गई, जिसके बाद कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोटों के लिए बीजेपी का यह गंगा जमुनी स्टाइल सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है. 

उनका कहना है कि विपक्ष पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का निशाना साधने वाली बीजेपी अब खुद भी उसी ट्रैक पर आ गई है. कुंदरकी में रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिमों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के एक कार्यक्रम में टोपी पहनाई. इस कार्यक्रम में वहां सौकड़ों मुस्लिमों के साथ कार्यक्रम में मंच पर यूपी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली और भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर मौजूद थे.

Advertisement

इस सीट पर 60 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम हैं और इस सीट पर उपचुनाव में यह सीट बीजेपी के लिए काफी चुनौती भरी साबित होने वाली है. यहां बीजेपी ने 31 साल से ज्यादा सालों से कोई चुनाव नहीं जीता है. आखिरी बार इस सीट पर भाजपा 1993 में जीती थी तो मुस्लिमों के बीच भाजपा प्रत्याशी का जाना हो सकता है कि चुनाव में उनकी मदद कर जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement