UP: पेट में छुपाकर ला रहे थे सोना, अपहरण के बाद खुला तस्करी का राज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोने की तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. दुबई और सऊदी से लौटे 6 लोगों का अपहरण हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि चार लोग पेट में सोने के कैप्सूल छुपाकर ला रहे थे. अल्ट्रासाउंड में 27 कैप्सूल मिले, जिनका वजन 1 किलो 58 ग्राम और कीमत 1 करोड़ रुपये है. मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़ा है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

मुरादाबाद में पुलिस ने सोने की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है. दुबई और सऊदी अरब से लौटे 6 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. मुरादाबाद पुलिस ने सात लोगों को सुरक्षित छुड़ाया, जिनमें एक कार चालक भी शामिल था.

पेट में छुपाकर लाते थे सोना

अपहरणकर्ताओं को पहले से जानकारी थी कि ये लोग पेट में छुपाकर सोना ला रहे हैं. एक व्यक्ति के भागने और शोर मचाने पर गांववाले जुट गए और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ में पकड़ लिया. बचाए गए छह लोगों में से चार के पेट से 27 सोने के कैप्सूल बरामद हुए. अल्ट्रासाउंड जांच में यह खुलासा हुआ.

Advertisement

बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:

शाने आलम: 3 कैप्सूल, 114.71 ग्राम

मूतल्ल्वी: 8 कैप्सूल, 311.83 ग्राम

अजरुद्दीन: 8 कैप्सूल, 320.12 ग्राम

जुल्फेकार अली: 8 कैप्सूल, 313.59 ग्राम

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मूतल्ल्वी के पेट में अभी दो कैप्सूल और बचे हैं. पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दुबई से ट्रैवल वीजा पर जाकर सोने के कैप्सूल लाता है. उन्हें निगलकर भारत पहुंचते हैं और फिर मल के जरिए निकालते हैं.

मामले की गहराई से जांच में जुटी पुलिस 

बाद में अपने हिस्से का सोना अलग कर फाइनेंसर को सौंपते हैं. गिरोह में फाइनेंसर, ट्रैवल एजेंट और डॉक्टर भी शामिल हैं. यह एक संगठित नेटवर्क है, जो लंबे समय से यह काम कर रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement