देवरिया से लापता नाबालिग लड़की को विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने लखनऊ से किया रेस्क्यू, जानें पूरा मामला

देवरिया से लापता 16 वर्षीय हर्षिता सिंह को विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने लखनऊ के मोहनलालगंज से सकुशल रेस्क्यू किया. 'सनातन हेल्पलाइन' पर सूचना मिलते ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़वाया और नाबालिग को पुलिस को सौंपा. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है.

Advertisement
सनातन हेल्पलाइन के जरिए मिली लापता नाबालिग लड़की (Photo: Representational) सनातन हेल्पलाइन के जरिए मिली लापता नाबालिग लड़की (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के भिटा भरौली गांव से 20 जुलाई की रात 16 वर्षीय नाबालिग लड़की संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी. परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में लड़की के चाचा मनोज सिंह ने थाना खुखुंदू में शिकायत दर्ज कराई.

इसी बीच, विश्व हिंदू रक्षा परिषद की सनातन हेल्पलाइन पर इस मामले की सूचना दी गई. जैसे ही संगठन को यह खबर मिली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल अपनी टीम के साथ कार्रवाई शुरू की.

Advertisement

सनातन हेल्पलाइन के जरिए मिली नाबालिग लड़की

टीम ने लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में जाकर लड़की को ट्रेस किया. हर्षिता को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

संगठन की पहल पर नाबालिग का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने एक पल की देर नहीं की और उनकी पहली प्राथमिकता बच्ची की सुरक्षा रही.

फिलहाल देवरिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है. संगठन ने कहा है कि वह ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई करता रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement