UP: मिर्जापुर में हाईवे पर शराब और मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन गिरफ्तार किए

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नेशनल हाइवे पर आधी रात शराब और मुर्गा पार्टी का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो पोस्ट करने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी टाटा मोटर्स कंपनी में काम करते हैं और पार्टी करते समय सोशल मीडिया पर रील बना रहे थे.

Advertisement
हाईवे पर शराब और मुर्गा पार्टी (Photo: Screengrab) हाईवे पर शराब और मुर्गा पार्टी (Photo: Screengrab)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां वाराणसी-रीवा नेशनल हाइवे 135 पर चार लोगों ने रात के समय शराब और मुर्गा पार्टी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह मामला लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा इलाके का है. पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो 3 सितंबर 2025 की रात करीब एक बजे का है. इसमें चार लोग हाइवे पर बैठकर शराब पीते, मुर्गा बनाते और भोजपुरी गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement

वाराणसी-रीवा नेशनल हाइवे 135 पर शराब, मुर्गा पार्टी

पुलिस जांच में सामने आया कि यह सभी टाटा मोटर्स कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी हैं. इनमें एक सुपरवाइजर, दो कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. इन सभी को हाइवे पर खराब ट्रक को ठीक करने के लिए भेजा गया था. लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद इन्होंने पार्टी शुरू कर दी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चौथे की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही और सार्वजनिक जगह पर शराब पार्टी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement