गाजियाबाद: 13 साल की रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक 13 साल की नाबालिग रेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मेें लेकर मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 13 साल की नाबालिग रेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 25 वर्षीय युवक ने नाबालिक छात्रा से होटल में ले जाकर कल दुष्कर्म किया था. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

घटना के बाद से पीड़ित गुमसुम और सहमी हुई थी. माता-पिता ने बातचीत की तो उसने रेप की घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिवार द्वारा बच्ची के साथ रेप की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई. वहीं इस घटना से आहत गुरुवार को पीड़िता ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पीड़िता को परिजनों ने फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तुरंत ही उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां, जांच के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान होटल के दस्तावेजों को जांचा जिसमें काफी गड़बड़ी पाई गईं. पुलिस ने होटल मालिक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि नाबालिग ने फांसी लगकार खुदकुशी कर ली है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा ही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement