पानी बेचने वाली नाबालिग लड़की से रेप... SP ऑफिस के बगल में चाय बेचने वाले ने दिया घटना को अंजाम

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय लड़की अपने 13 वर्षीय भाई के साथ कोर्ट के आसपास घूम-घूमकर पानी के पाउच और छोटा-मोटा सामान बेचकर गुजारा करती है. आरोप है कि जिस चाय की दुकान के बाहर रात को नाबालिग सोती थी, उसी दुकानदार ने नाबालिग से रेप किया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सूरज सिंह

  • उन्नाव,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

कोलकाता और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस पर भी नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को छिपाने का आरोप लगा है. उन्नाव पुलिस पर यह आरोप बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष ने लगाया है. उधर, समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है.

Advertisement

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय लड़की अपने 13 वर्षीय भाई के साथ कोर्ट के आसपास घूम-घूमकर पानी के पाउच और छोटा-मोटा सामान बेचकर गुजारा करती है. उसकी मां का निधन हो चुका है. पिता हमेशा नशे में धुत रहता है. दोनों भाई-बहन कोर्ट के पास ही एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली बड़ी बहन के साथ रहते थे. लेकिन, एक महीने पहले बड़ी बहन की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता को दिल्ली में क्यों करनी पड़ी PCR कॉल? DCW पर लगाया परेशान करने का आरोप

इसके बाद दोनों के पास मकान का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए दोनों भाई-बहन घर छोड़कर एसपी कार्यालय के आसपास रात में बंद होने वाली दुकानों के बाहर सो जाते थे. 17 अगस्त को भाई-बहन एसपी कार्यालय की दीवार के पास शैलेंद्र सिंह की चाय की दुकान के बाहर बेंच पर सो गए थे. तभी केवटा तालाब निवासी शैलेंद्र सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद 20 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी न तो मीडिया को दी और न ही बाल कल्याण समिति को. पुलिस ने नाबालिग पीड़ित को वैसे ही जाने दिया. अब जब बाल कल्याण समिति को अपने सूत्रों से इस घटना की जानकारी मिली, तो सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा है कि पुलिस ने घटना को छिपाया है. 

मामले में CWC अध्यक्ष ने कही ये बात

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि शनिवार को कोर्ट से एक वकील ने उन्हें फोन कर बताया कि दो मासूम बच्चे कोर्ट के पास बीमार पड़े हैं. उनके साथ कोई घटना घटी है. उन्हें डर है कि भविष्य में उनके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है. इस पर मैं बच्चों को अपने बाल संरक्षण अधिकारी के पास ले आया और उनसे पूछताछ की. तब पता चला कि चाय बेचने वाले शैलेंद्र सिंह ने 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है.

पुलिस ने उन्हें इस घटना के बारे में नहीं बताया और इसे छिपाए रखा. जबकि नियम है कि नाबालिग के साथ कोई भी घटना होने के 24 घंटे के अंदर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसका बयान दर्ज किया जाना चाहिए. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया और अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया है. बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मंगलवार को कार्यालय खुलते ही आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा

वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. सपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर लिखा कि योगी जी, शर्म बची है क्या? वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement