मेरठ में महिला ने पति की कथित प्रेमिका को पीटा, घटना का वीडियो वायरल

मेरठ के दौराला क्षेत्र में गन्ना समिति कार्यालय में एक महिला ने अपने पति की कथित प्रेमिका को सरेआम पीट दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में महिला दूसरी महिला के बाल पकड़कर थप्पड़ मारती दिख रही है. महिला का आरोप है कि उसके पति के ऑफिस में काम करने वाली महिला से अवैध संबंध हैं.

Advertisement
पति की प्रेमिका को पत्नी ने पीटा पति की प्रेमिका को पत्नी ने पीटा

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

मेरठ में एक महिला द्वारा अपने पति की कथित प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला दौराला थाना क्षेत्र के गन्ना समिति कार्यालय का बताया जा रहा है, जहां सोमवार को यह हंगामा हुआ.

वीडियो में साफ दिखाई रहा है कि एक महिला दूसरी महिला के बाल पकड़कर उसे दीवार से सटाकर थप्पड़ों से पीट रही है. घटना के समय कार्यालय में कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने बीच-बचाव की कोशिश भी की. घटना के दौरान सरकारी कागज और फाइलें भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

पत्नी ने की पति के प्रेमिका की पिटाई

बताया जा रहा है कि पीटने वाली महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका अपनी महिला सहकर्मी से अवैध संबंध है. इसी गुस्से में वह अचानक ऑफिस पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने पति और उसकी कथित प्रेमिका से मारपीट की.

घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

हालांकि इस मामले में पुलिस या किसी अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यह घटना ऑफिस में व्यक्तिगत विवादों के सार्वजनिक रूप लेने का उदाहरण बन गई है.  फिलहाल पुलिस जांच की बात कही जा रही है और वीडियो की भी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement