Meerut: 'फोन पर लगी रहती है इसल‍िए...', गुस्साए पति ने पत्नी की कमर में घोंपी कैंची

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मोबाइल चलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति ने पत्नी की कमर में कैंची घोंप दी. घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति साकिब को गिरफ्तार कर लिया है, यह मामला इत्तेफाक नगर इलाके का है.

Advertisement
पति ने किया पत्नी की हत्या का प्रयास पति ने किया पत्नी की हत्या का प्रयास

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मोबाइल चलाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. यह मामला इत्तेफाक नगर का है, जहां के रहने वाले साकिब ने अपनी पत्नी लाइबा पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक साकिब की शादी ढाई साल पहले लाइबा से हुई थी. आरोप है कि साकिब की पहले से एक और पत्नी भी है, जिसको लेकर घर में पहले से ही विवाद रहता था. मंगलवार शाम को लाइबा अपने मोबाइल पर कुछ देख रही थी. इसी बात को लेकर साकिब ने उसे टोका और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

पति ने पत्नी के पेट में घोंपा चाकू 

गुस्से में आकर साकिब ने पास में रखी कैंची उठाई और पत्नी की कमर में घोंप दी. अचानक हुए इस हमले से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो साकिब वहां से फरार हो गया. घायल लाइबा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

इस घटना पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी पति साकिब के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक घायल महिला की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका इलाज जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement