यूपी के मेरठ में 2 दिन पहले दादी से कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ने वाली रिया को मेरठ के एसएसपी ने सम्मानित किया है. एसएसपी के हाथों सम्मान पाने के बाद रिया काफी खुश है. साथ ही उसने उस दिन की घटना के बारे में एसएसपी को डिटेल में बताया.
रिया का कहना है कि वह पुलिस में जाकर लोगों की सेवा करना चाहती है. लोगों से उसका कहना है कि ऐसी कोई घटना होने पर डरना नहीं चाहिए, बल्कि हिम्मत से मुकाबला करना चाहिए.
गौरतलब है कि मूल रूप से मेरठ के लालकुर्ती के छोटा बाजार मैदा मोहल्ले की रहने वाली रिया का परिवार लगभग 13 साल से गाजियाबाद के मोदी नगर में रहता है. शनिवार को रिया अपनी दादी संतोष अग्रवाल के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने लालकुर्ती आई थी.
बदमाशों को खींचकर बाइक से गिरा दिया
घर से चंद कदमों की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी दादी के कानों से कुंडल छीन लिए थे. तभी रिया बदमाशों से भिड़ गई और उनको खींचकर बाइक से गिरा दिया. काफी देर तक वह बदमाशों से दो-दो हाथ करती रही. हालांकि, दोनों बदमाश बाद में भागने में कामयाब हो गए.
दोनों बदमाश मुठभेड़ में पकड़े गए
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 6 घंटे में ही दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. जिनकी पहचान सचिन और शिवम के रूप में हुई.
रिया ने बहादुरी का परिचय दिया
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह ने कहा कि रिया ने बहादुरी का परिचय दिया और बदमाशों से भिड़ गई. सभी से अपील है कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो लोगों को सामने आना चाहिए. अगर रिया का साथ वहां कुछ लोग देते तो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था.
उस्मान चौधरी