मथुरा में बुधवार की रात से लगातार हुई बारिश ने चारों ओर जल भराव की स्थिति पैदा कर दी है. मथुरा के प्रमुख मार्ग नए बस स्टैंड के निकट पुल के पास जल भराव से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. यहां गुरुवार को अंडरपास के नीचे पानी एक स्कूली बस फंस गई. इसमें कुछ स्कूली बच्चे बैठे हुए थे. वहीं एक एंबुलेंस भी जलभराव में अंडर पास के पास फंसा हुआ था.
स्कूली बस में फंसे बच्चों को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से निकला .गया तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार महानगर में चारों ओर जल भराव की स्थिति बनी हुई है. नगर निगम प्रशासन जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नाकाम साबित हो रही है. यह कोई पहली बार नहीं है. मथुरा में हर बार होने वाली बारिश में चारों तरफ जल भराव से आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नगर निगम प्रशासन नालों की सफाई के कितने भी दावे कर लें, पर सच्चाई आपके सामने है. मथुरा में बारिश के बाद जल जमाव की तस्वीरें बेहद हैरान कर देने वाली है. सड़कों और अंडर पास के नीचे जमा पानी देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं किसी शहर में बाढ़ आ गई हो.
बारिश के बाद शहर का यह नजारा देखकर लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि क्या यही मथुरा का विकास है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मथुरा में होने वाली बरसात में जल भराव हो जाता है. सड़कों पर जलजमाव थोड़ा बहुत नहीं, बल्कि इतनी हो जाती है कि एक स्कूली बस भी इसमें फंस गई. बस में बच्चे बैठे हुए थे. ऐसे में इन बच्चों स्कूल जाने में काफी परेशानी और जोखिम उठानी पड़ी.
मदन गोपाल शर्मा