मथुरा: सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पूरे स्टाफ का ट्रांसफर, फ्लैट की ओरिजनल डीड देने में की थी देरी

मथुरा में एक वरिष्ठ नागरिक को अलौट हुए फ्लैट की ओरिजनल डीड समय पर उपलब्ध नहीं कराने के लिए सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पूरे स्टाफ को ट्रांसफर कर दिया गया है. स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जयसवाल को मिली शिकायत पर ये एक्शन लिया गया है.

Advertisement
सब रजिस्ट्राट ऑफिस के पूरे स्टाफ का ट्रांसफर  (file photo)) सब रजिस्ट्राट ऑफिस के पूरे स्टाफ का ट्रांसफर (file photo))

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा सदर में  कथित तौर पर एक वरिष्ठ नागरिक को अलौट हुए फ्लैट की ओरिजनल डीड समय पर उपलब्ध नहीं कराने के लिए सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पूरे स्टाफ को ट्रांसफर कर दिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.  

एडीएम (एफआर) योगानंद पांडे ने कहा, 'मामले की जांच करने वाले व्यक्ति को नामित करने के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.' उप.डीजी (पंजीकरण) अयोध्या मंडल निरंजन कुमार और नव प्रोन्नत डीजी (पंजीकरण) अविनाश पांडे जांच अधिकारी नामित करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का परिचय देते हुए स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जयसवाल ने मथुरा सदर उप-पंजीयक कार्यालय के तीन कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

सब रजिस्ट्रार मथुरा सदर अजय कुमार त्रिपाठी, प्रदीप उपाध्याय कनिष्ठ सहायक (पंजीकरण) और सतीश कुमार चौधरी कनिष्ठ सहायक (पंजीकरण) का तबादला कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि तीनों मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा एक वरिष्ठ नागरिक को 75 लाख रुपये में आवंटित फ्लैट से संबंधित मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने में देरी कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री जयसवाल को एक वरिष्ठ नागरिक से फोन पर शिकायत मिली थी कि उन्हें उनका मूल दस्तावेज समय पर नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने एक्शन लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement