Mathura Shri Krishna जन्म भूमि मामले में आज Allahabad High Court में सुनवाई

मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष ने अर्जी दाखिल कर विवादित परिसर का रेवेन्यू सर्वे कराए जाने की मांग की है. इस पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था. इस मामले में ही आज सुनवाई होनी है.

Advertisement
मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि (File Photo) मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि (File Photo)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई. दरअसल, हिंदू पक्ष ने अर्जी दाखिल कर विवादित परिसर का रेवेन्यू सर्वे कराए जाने की मांग की है. इस पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन कर रहे हैं. 

मालूम हो कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति फैसले के खिलाफ मस्जिद पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है, जिसमें आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगी है. इसके कारण कमिश्नर की रूपरेखा अभी तय नहीं की जा सकी है.

Advertisement

हिंदू पक्ष का क्या है दावा?

हिंदू पक्ष का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मस्जिद के नीचे है और वहां कई संकेत हैं, जो स्थापित करते हैं कि मस्जिद एक हिंदू मंदिर था. इसके अलावा मस्जिद के नीचे एक कमल के आकार का स्तंभ और 'शेषनाग' की एक छवि भी मौजूद है, जो हिंदू देवताओं में से एक हैं. इतना ही नहीं हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद के स्तंभों के निचले भाग पर हिंदू धार्मिक प्रतीक और नक्काशी है.

क्या है श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद?

बता दें कि काशी और मथुरा का विवाद भी कुछ-कुछ अयोध्या की तरह ही है. हिंदुओं का दावा है कि काशी और मथुरा में औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर वहां मस्जिद बनवाई थी. औरंगजेब ने 1669 में काशी में विश्वनाथ मंदिर तुड़वाया था और 1670 में मथुरा में भगवा केशवदेव का मंदिर तोड़ने का फरमान जारी किया था. इसके बाद काशी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद बना दी गई.

Advertisement

ढाई एकड़ पर कब्जे की लड़ाई

मथुरा का ये विवाद कुल 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक से जुड़ा है. दरअसल, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास 10.9 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है, जबकि ढाई एकड़ जमीन का मालिकाना हक शाही ईदगाह मस्जिद के पास है. हिंदू पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद को अवैध तरीके से कब्जा करके बनाया गया ढांचा बताता है और इस जमीन पर भी दावा किया गया है. हिंदू पक्ष की ओर से शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने और ये जमीन भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान को देने की मांग की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement