UP: पांच दिन से लापता युवक की अधजली लाश बरामद, शादीशुदा प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार

बागपत में एक युवक की अधजली लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. मृतक की पहचान 30 साल के सचिन शर्मा के रूप में हुई है, जो 7 अप्रैल से लापता था. अब पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी विवाहिता प्रेमिका समेत चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि सचिन का अपने गांव की एक शादीशुदा महिला मीनाक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • बागपत,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

यूपी के बागपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक की अधजली लाश बरामद की. मृतक की पहचान 30 साल के सचिन शर्मा के रूप में हुई है, जो 7 अप्रैल से लापता था. पुलिस ने इस मामले में उसकी विवाहिता प्रेमिका समेत चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ौत थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि सचिन का अपने गांव की एक शादीशुदा महिला मीनाक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस रिश्ते के कारण मीनाक्षी का अपने पति से विवाद हो गया था और वह अपने मायके में रहने लगी थी. बताया जा रहा है कि सचिन मीनाक्षी और उसकी बहन सुमन पर लगातार दबाव बना रहा था, जिससे वो परेशान थीं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मीनाक्षी, उसकी बहन सुमन, बहनोई वीरेंद्र और वीरेंद्र का दोस्त शाहनवाज़ ने सचिन की हत्या की साजिश रची. 7 अप्रैल को सुमन ने सचिन को सिसाना गांव स्थित अपने ससुराल बुलाया. वहां चारों ने मिलकर डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद वीरेंद्र और शाहनवाज़ ने सचिन के शव को उसकी बाइक पर रखकर संतोषपुर श्मशान ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया. इसके बाद वो बाइक को लेकर निवाड़ा स्थित यमुना के बाढ़ क्षेत्र में ले गए और बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने शुक्रवार को सचिन का अधजला शव बरामद कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे और जली हुई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई. मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement