संत कबीर नगर में विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में आपसी विवाद के चलते 20 साल के युवक मोहम्मद इब्राहिम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना पचटोरवा गांव की है, जहां आरोपी ज़ीशान और उसके भाई वसीम ने इब्राहिम पर धारदार हथियार से हमला किया. गंभीर रूप से घायल इब्राहिम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • संत कबीर नगर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में शुक्रवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात जिले के पचटोरवा गांव की है, जहां मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. मृतक की पहचान 20 साल के मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात मोहम्मद इब्राहिम और उसके गांव के ही एक युवक ज़ीशान के बीच फोन पर किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. यह बहस शुक्रवार को हिंसा में बदल गई जब ज़ीशान अपने भाई वसीम के साथ गांव पहुंचा.

Advertisement

एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर ज़ीशान और इब्राहिम के बीच गांव में झगड़ा हुआ, जिसमें ज़ीशान ने धारदार हथियार से इब्राहिम के सीने पर वार कर दिया. इब्राहिम को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपी ज़ीशान और वसीम फिलहाल फरार हैं. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पचटोरवा गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है और स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. एएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना ने एक बार फिर आपसी विवादों के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement